राज्यसभा में बोले कपिल सिब्बल 500 रूपये के दो अलग-अलग नोट छापे जा रहे | Two different notes of 500 rupees being printed says Kapil Sibal in Rajya Sabha

राज्यसभा में बोले कपिल सिब्बल 500 रूपये के दो अलग-अलग नोट छापे जा रहे

राज्यसभा में बोले कपिल सिब्बल 500 रूपये के दो अलग-अलग नोट छापे जा रहे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 8, 2017/1:52 pm IST

 

दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को शुन्यकाल के दौरान राज्य सभा में 500 रुपये के दो अलग-अलग नोट छापे जाने की बात कहते हुए इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया।

सिब्बल बोले, आज हमनें पता लगा लिया कि इस सरकार ने नोटबंदी का फैसला क्यों लिया था. रिजर्व बैंक दो किस्म के नोट छापती है, अलग साइज, अलग डिजाइन और दोनों नोट मैंने सदन के पटल पर रखे और मैंने इसे प्रमाणित किया है. जो नोट बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास चुनाव के दौरान हैं वो यही नोट हैं जो आरबीआई छापती है।

 
Flowers