केरल में तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश में दो डीआरआई अधिकारी घायल
केरल में तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश में दो डीआरआई अधिकारी घायल
कोझिकोड, छह सितंबर (भाषा) केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश करने पर इसके चालक ने टक्कर मारकर राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के दो अधिकारियों को घायल कर दिया।
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार घायल अधिकारियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन अधिकारियों ने हवाईअड्डे के बाहर तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश की थी।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और यह एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद एक तस्कर को पकड़ लिया गया और दो अन्य भागने में कामयाब रहे।
डीआरआई का कहना है कि कार से चार किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



