चाईबासा में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की जलने से मौत

चाईबासा में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की जलने से मौत

चाईबासा में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की जलने से मौत
Modified Date: December 22, 2022 / 11:32 pm IST
Published Date: December 22, 2022 10:11 pm IST

चाईबासा (झारखंड), 22 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने के बाद उनमें आग लग गई और दोनों वाहनों के चालकों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर जैंतगढ़- हाटगम्हरिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग-75 पर कुईरा गांव स्थित नर्सरी के पास बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहन जल गए और दोनों ट्रकों के चालकों की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये एक चालक का नाम राम टहल यादव है जो चतरा का रहने वाला था और दूसरे ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 ⁠

हाटगम्हरिया के थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने इस घटना में दोनों चालकों के जलकर मारे जाने की पुष्टि की।

दमकल कर्मियों का एक दल आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है।

भाषा सं इन्दु सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।