AMU Teacher shot dead: यूनिवर्सिटी कैम्पस में ही टीचर की गोली मारकर हत्या.. दो बाइक सवारों ने की अंधाधुन फायरिंग फिर फरार, शुरू हुई जांच

Aligarh Muslim University Teacher shot dead: हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में दावा किया था कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा था कि, "सुरक्षा का माहौल हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।

AMU Teacher shot dead: यूनिवर्सिटी कैम्पस में ही टीचर की गोली मारकर हत्या.. दो बाइक सवारों ने की अंधाधुन फायरिंग फिर फरार, शुरू हुई जांच

Aligarh Muslim University Teacher shot dead || Image- TwoCircles.net FILE

Modified Date: December 25, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: December 25, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • एएमयू परिसर में शिक्षक की हत्या
  • बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की
  • पुलिस ने जांच और तलाश शुरू की

Aligarh Muslim University Teacher shot dead: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि विश्वविद्यालय के एबीके स्कूल में शिक्षक राव दानिश अली को सिर में गोली मारी गई है।

मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि, “रात करीब 9 बजे हमें सूचना मिली कि पुस्तकालय के पास गोलीबारी हुई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। हमें पता चला है कि गोली लगने वाले व्यक्ति की पहचान राव दानिश अली के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय के एबीके स्कूल में शिक्षक थे। उनके सिर में गोली लगी थी। हालांकि मेडिकल कॉलेज में उनकी मृत्यु हो गई।”

उन्होंने आगे बताया कि दागी गई गोलियों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है, कुछ लोग तीन गोलियों की बात कह रहे हैं तो कुछ पांच की। पुलिस को घटना सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। राव को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। एसएसपी नीरज जादोन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दो अज्ञात लोगों ने राव पर गोली चलाई है। मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 ⁠

सीएम ने किया था ‘लॉ एन्ड ऑर्डर’ में सुधार का दावा

Aligarh Muslim University Teacher shot dead: गौरतलब है कि, हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में दावा किया था कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा था कि, “सुरक्षा का माहौल हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। आज हर व्यक्ति कह सकता है कि उत्तर प्रदेश में बेहतर सुरक्षा वातावरण के कारण निवेश आ रहा है।”

इन्हें भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown