Navi Mumbai Drone Show Video: जब आसमान में टिमटिमाने लगे 1500 ड्रोन.. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत से पहले नजर आया शानदार नजारा, आप भी देखें यह वीडियो..
Navi Mumbai Drone Show Video: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत से पहले यहां 1500 ड्रोन का एक शानदार ड्रोन शो भी आयोजित हुआ। इस शानदार शो को देखकर हर कोई अचंभित था। ड्रोन एक माध्यम से आसमान में कई कलाकृतियां उकेरी गई थी।
Navi Mumbai Drone Show Video || Image- PTI News File
- 1500 ड्रोन से सजा नवी मुंबई का आसमान
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक परिचालन शुरू
- भव्य ड्रोन शो ने सबको किया मंत्रमुग्ध
Navi Mumbai Drone Show Video: मुंबई: ग्रीनफील्ड नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमएआई) से वाणिज्यिक परिचालन शुरुआत हो चुकी है। यह भारतीय एविएशन सेक्टर और मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा है। इस नए एयरपोर्ट की शुरुआत से यात्रा का समय कम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा।
पहले दिन हवाईअड्डे पर 30 ‘एयर ट्रैफिक मवमेंट’
नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको), जो इस महत्वाकांक्षी विमानन परियोजना को अमल में लाने वाली एजेंसी ने बताया है कि परिचालन के पहले दिन हवाईअड्डे पर 30 ‘एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ (आगमन और प्रस्थान) होंगे। उम्मीद है कि इस शुरुआत से मौजूदा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ काफी कम होगी और इस क्षेत्र के लिए एक मजबूत बहु हवाई अड्डा प्रणाली स्थापित होगी।
सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने कहा, ‘‘नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार और सिडको की बुनियादी ढांचा विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक परियोजना भविष्य के बुनियादी ढांचा, समावेशी विकास और वैश्विक संपर्क के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह हर उस नागरिक के लिए गर्व का क्षण है जिसने इस दृष्टिकोण पर विश्वास किया और इन वर्षों में इस यात्रा में साथ दिया।’’
शानदार ड्रोन शो का नजारा
Navi Mumbai Drone Show Video: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत से पहले यहां 1500 ड्रोन का एक शानदार ड्रोन शो भी आयोजित हुआ। इस शानदार शो को देखकर हर कोई अचंभित था। ड्रोन एक माध्यम से आसमान में कई कलाकृतियां उकेरी गई थी। ड्रोन के मदद से विमानन और नए हवाई अड्डे के डिजाइन से संबंधित जटिल पैटर्न और छवियां बनाई गईं थी। इस ड्रोन शो के माध्यम से मुंबई महानगर क्षेत्र में हवाई यात्रा को बदलने वाली महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्स्चर प्रोजेक्ट की एक प्रतीकात्मक झलक पेश की।
Navi Mumbai International Airport built by Adani started with Indigo arrival opens 1st flight on Christmas Day from Bangalore & about 30 domestic connections to other cities
A private drone (1,115 )show as a thank you 2 construction workers & their family was held by NMIA. pic.twitter.com/cVnSfvKhG8— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) December 25, 2025
#WATCH | On the eve of the commencement of operations at Navi Mumbai International Airport (NMIA), a spectacular drone show featuring 1,515 drones was organised to mark the airport’s operational launch. The drones moved in seamless coordination, creating striking aerial… pic.twitter.com/MttKW71VU8
— ANI (@ANI) December 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



