जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 10, 2024 / 08:36 pm IST
Published Date: November 10, 2024 8:36 pm IST

जम्मू, 10 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को एक जांच चौकी पर दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों के पास से एक किलोग्राम से अधिक चरस जब्त किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डोडा के रहने वाले जगदीश राज और कुलदीप पैदल जम्मू जा रहे थे, तभी पुलिस ने चेनानी में उन्हें रोक लिया।

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों के पास से 1.13 किलोग्राम चरस जब्त की गई, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जगदीश और कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रवक्ता के अनुसार, एक अन्य सफल अभियान में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो आरोपियों को रविवार को जम्मू के बिश्नाह इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चार महीने से फरार थे।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल


लेखक के बारे में