केंद्र ने राजधानी के दो दमकलकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मानित, जानें इसकी खासियत

केंद्र ने राजधानी के दो दमकलकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मानित, जानें इसकी खासियत! Two firefighters from Delhi honored

केंद्र ने राजधानी के दो दमकलकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मानित, जानें इसकी खासियत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: August 14, 2022 7:54 pm IST

नयी दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन सेवा के दो अधिकारियों को उनकी सरहानीय सेवा के लिए केंद्र सरकार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक से सम्मानित किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहायक मंडल अधिकारी सोमवीर सिंह और अग्रणी दमकलकर्मी निर्मल सिंह को उनकी बहादुरी और असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

Read More: ‘लंबे समय से मेरा शोषण कर रहा ये शख्स, Video Sex करने की कर रहा मांग’, उर्फी जावेद का सनसनीखेज खुलासा 

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सोमवीर सिंह (49) ने राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दौरान दिल्ली अग्निशमन सेवा कानून, 2007 और नियमन 2010 के तहत अग्नि सुरक्षा प्रबंधन योजना और नक्शा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके पास तकनीकी क्षेत्र में असाधारण प्रबंध कौशल और प्रवीणता है। साथ ही, वह हमेशा संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने में आगे रहते हैं-चाहे वह नीति निर्माण, अग्निशमन या जन जागरूकता हो। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सोमवीर सिंह को दिल्ली उच्च न्यायालय और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की सहायता के लिए भी प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवीर एक योग्य ‘फायर ड्रिल’ प्रशिक्षक भी हैं और उन्होंने दिल्ली अग्निशमन सेवा की पहली स्थापना दिवस परेड आयोजित करने में योगदान दिया।

 ⁠

Read More: ‘बेटी के साथ बुरा बर्ताव करते थे मोहम्मद शमी’, पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप 

अग्निशमन विभाग के मुताबिक वर्तमान में फायर स्टेशन हरि नगर में तैनात निर्मल सिंह (54) विभाग के सर्वश्रेष्ठ दमकलकर्मी और बचाव दल के सदस्यों में से एक हैं। उनके सेवा कार्यकाल के दौरान विशिष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए गर्ग ने कहा कि निर्मल ने हवाई अड्डा, उपहार सिनेमा अग्निकांड, ओखला फेज में मारुति शोरूम और मायापुरी 2020 की घटनाओं में बचाव कार्य में हिस्सा लिया। विभाग ने कहा कि सिंह ने 20 जनवरी 2016 को विष्णु गार्डन में आग लगने की सूचना पर बचाव कार्य के दौरान बहुत अच्छा काम किया, जहां नौ लोग एक कारखाने की छत पर फंस गए थे। तीन बचाव कार्यों के लिए सिंह को क्लास-वन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।