गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो दोस्तों की मौत

गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो दोस्तों की मौत

गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो दोस्तों की मौत
Modified Date: May 12, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: May 12, 2025 8:59 pm IST

बदायूं (उप्र), 12 मई (भाषा) बदायूं जिले के कछला क्षेत्र में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली उझानी के कछला गंगा घाट पर आज बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने के लिए हाथरस जिले के मुरसान क्षेत्र के नगला अनी गांव निवासी सात युवक आए थे और नहाते समय अवनीत, सौरभ व विनय गंगा के गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि डूब रहे युवकों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने पीएसी के गोताखोरों को बुला लिया व गोताखोरों ने अवनीत को तो सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया लेकिन सौरभ (21) और विनय (20) डूब गए।

 ⁠

श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों को काफी देर बाद नदी से निकाला गया और पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों युवकों के परिजन को हादसे की सूचना दी है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में