Girls Trafficked From Delhi to Srinagar: दिल्ली से तस्करी कर श्रीनगर लाई गईं दो लड़कियां, काम दिलाने के बहाने ले गए थे आरोपी

Two girls trafficked from Delhi to Srinagar: पुलिस ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी में मदद के लिए उनके बारे में सूचना देने पर ढाई हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया था।

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 11:25 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 10:35 pm IST
Girls Trafficked From Delhi to Srinagar: दिल्ली से तस्करी कर श्रीनगर लाई गईं दो लड़कियां, काम दिलाने के बहाने ले गए थे आरोपी
HIGHLIGHTS
  • 13 और 15 साल की ये लड़कियां 23 दिसंबर 2024 को लापता हो गईं
  • घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए मजबूर की गईं

नयी दिल्ली:  Two girls trafficked from Delhi to Srinagar , दिल्ली से तस्करी कर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ले जाकर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए मजबूर की गईं दो लड़कियों को बचा लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 13 और 15 साल की ये लड़कियां 23 दिसंबर 2024 को लापता हो गईं थीं।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया, ‘‘इन लड़कियों में से एक की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी और बेटी की सहेली को आखिरी बार 22 दिसंबर को राजीव नगर में उनके घर के बाहर खेलते हुए देखा गया था। शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था।’’

पुलिस ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी में मदद के लिए उनके बारे में सूचना देने पर ढाई हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच 17 अप्रैल को मानव तस्करी निरोधक इकाई को सौंपी गई और उसे श्रीनगर में सक्रिय एक मोबाइल नंबर के सबूत मिले।

Girls Trafficked From Delhi to Srinagar, पुलिस ने बताया कि संयुक्त छापेमारी में श्रीनगर के एक घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही लापता लड़कियों में से एक को बचा लिया गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार, पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उस दिन वे रास्ता भटक गए थे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए थे, जहां एक व्यक्ति उनसे मिला और उसने उन्हें नौकरी और पैसे दिलाने का वादा किया।

स्वामी ने बताया कि बाद में वह उन्हें श्रीनगर ले गया और एक एजेंट को सौंप दिया, जिसने उन्हें घरेलू सहायिका के रूप में अलग-अलग घरों में रख लिया। इसके बाद, दूसरी लड़की को भी श्रीनगर में दूसरे स्थान से बरामद कर बचाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें तस्करी करने वाले व्यक्ति और उन्हें काम पर रखने वाले एजेंट की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

read more:  Vande Bharat: जिहादी प्लान..मिशन पर भाईजान! लव जिहाद के लिए ​फंडिंग..कब होगी ENDING, देखिए पूरी रिपोर्ट

read more:  मप्र: मादक पदार्थों के खिलाफ एनसीबी की इंदौर इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान