अवैध खनन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल

अवैध खनन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल

अवैध खनन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 16, 2020 8:59 am IST

नोएडा, 16 सितम्बर ( भाषा) थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर मंगलवार रात दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अपर पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के याकूबपुर गांव और दलेलपुर गांव के गुटों में मंगलवार को अवैध बालू खनन को लेकर हिंसक झड़प हो गई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दलेलपुर गांव के सतवीर के साथ कुछ लोग याकूबपुर के रहने वाले मोनू के खेत में अवैध रूप से खनन करने पहुंचे। जब मोनू ने मना किया तो सतवीर के गुट ने मोनू और उसके साथियों पर हमला कर दिया। इस घटना में मोनू के पिता संती तथा भाई सोनू और रविंदर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से हथियार, कारतूस, खनन में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर- ट्रॉली, एक कार आदि बरामद की।

सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सतवीर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य पांच लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

भाषा सं पवनेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में