दिल्ली में दो आदतन झपटमार गिरफ्तार, एक आरोपी 70 से अधिक मामलों में वांछित था
दिल्ली में दो आदतन झपटमार गिरफ्तार, एक आरोपी 70 से अधिक मामलों में वांछित था
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में सिलसिलेवार लूटपाट के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक 70 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को करोल बाग इलाके में उनकी गतिविधियों के बारे में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने माता सुंदरी कॉलेज के पास जाल बिछाया और भजनपुरा निवासी आरोपी समीर उर्फ कामरान और करावल नगर निवासी समीर को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के पास एक महिला का पर्स था, जिससे उन पर शक हुआ। पूछताछ करने पर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
उसने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि कामरान एक आदतन अपराधी है और वह छीना-झपटी, डकैती और आगजनी सहित 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है।
पुलिस ने बताया कि वह जाफराबाद पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में भी वांछित था जिसमें कथित तौर पर एक दुकान में आग लगाने और बाद में मालिक से एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए पर्चे बांटने का आरोप है।
दूसरे आरोपी समीर को कथित तौर पर कामरान ने गिरोह में शामिल किया था।
पुलिस के अनुसार, वह आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आता है और उसे अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। कामरान ने कथित तौर पर उसे झपटमारी की गतिविधियों में सहायता करने के लिए 2,000 रुपये प्रतिदिन देने की पेशकश की थी।
उसने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चलाते हुए झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे। वे गाड़ी की नंबर प्लेट छिपाते थे और पहचान छिपाने के लिए हमेशा हेलमेट पहनते थे। उनके एक अपराध के लिए आईपी एस्टेट पुलिस थाने में पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से हैंडबैग और मोबाइल फोन सहित कई चोरी की वस्तुएं बरामद की गई हैं तथा अन्य साथियों और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook



