कोट्टायम में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक हिस्सा ढहने से दो लोग घायल
कोट्टायम में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक हिस्सा ढहने से दो लोग घायल
कोट्टायम (केरल), तीन जुलाई (भाषा) कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक हिस्सा बृहस्पतिवार को ढहने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और सहकारिता मंत्री वी एन वासवन इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह शौचालय क्षेत्र था हालांकि इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता था।
घटना के बाद एहतियात के तौर पर लगभग 100 मरीजों को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी यह पता लगा रहे हैं कि कहीं मलबे में कोई फंसा तो नहीं है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



