तेलंगाना में ‘पदयात्रा’ के दौरान टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में दो घायल

तेलंगाना में ‘पदयात्रा’ के दौरान टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में दो घायल

तेलंगाना में ‘पदयात्रा’ के दौरान टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में दो घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 15, 2022 7:19 pm IST

हैदराबाद,15 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के जनगांव जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख बांडी संजय कुमार की ओर से निकाली जा रही ‘पदयात्रा’ के दौरान राज्य की सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कहा कि देवरुपपाला में झड़प के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों पक्ष पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कुमार ने घटना के बाद ‘पदयात्रा’ फिर से शुरू की और आरोप लगाया कि ‘टीआरएस के गुंडों’ ने पथराव किया, जिसमें भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ टीआरएस के गुंडों ने पथराव किया, जिससे स्वतंत्रता दिवस पर देवरूपपाला में प्रजा संग्राम यात्रा3 के दौरान भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए….।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा शांतिपूर्वक पदयात्रा निकाल रही है, वहीं टीआरएस अशांति पैदा कर रही है। कुमार ने कहा कि उन्होंने डीजीपी एम एम रेड्डी के बात की है और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में