दो ईरानी नागरिक एक करोड़ रूपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

दो ईरानी नागरिक एक करोड़ रूपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

दो ईरानी नागरिक एक करोड़ रूपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 28, 2021 4:48 pm IST

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) शहर में ‘निर्धारित समय से अधिक ठहरे हुए’ दो ईरानियों समेत चार लोगों को करीब एक करोड़ रूपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार दोपहर को एक कार को रोका तथा एक करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ वे (चारों) ग्राहक ढूढ रहे थे और उनके निशाने पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी थे।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईरानी नागरिकों पर दूसरी बार मामला दर्ज किया गया है और यह उनका तीसरा मामला है। वे अपनी वीजा अवधि बीत जाने के बाद भी यहां ठहरे हुए हैं।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में