इफको के संयंत्र में गैस रिसाव, चपेट में आने से दो लोगों की मौत, 12 लोगों का इलाज जारी
इफको के संयंत्र में गैस रिसाव, चपेट में आने से दो लोगों की मौत, 12 लोगों का इलाज जारी
प्रयागराज, 23 दिसंबर (भाषा) जिले के गंगापार फूलपुर स्थित इफको यूरिया संयंत्र में मंगलवार रात अमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में आने से इफको के दो अधिकारियों की मृत्यु हो गई, जबकि रिसाव से प्रभावित 12 अन्य कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
read more:केरल के मुख्यमंत्री ने आंदोलनरत किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की
इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे यूरिया-1 संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिससे वहां अफरातफरी मच गई और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे।
read more: महाराष्ट्र के बाद इस राज्य में भी लागू हुआ रात्रि कर्फ्यू, 23 दिसंब…
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ड्यूटी पर तैनात सहायक प्रबंधक वीपी सिंह और उप प्रबंधक अभय नंदन कुमार भी अमोनिया गैस की चपेट में आ गए और उन्हें शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रभावित बाकी 12 लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। इफको प्रबंधन इस घटना की वजह का पता लगा रहा है।

Facebook



