अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में आग लगने से दो की मौत, 143 झुग्गियां जलकर राख
अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में आग लगने से दो की मौत, 143 झुग्गियां जलकर राख
ईटानगर, 18 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को आग लग जाने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी जबकि 143 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तिरप के उपायुक्त तारो मिजे ने बताया कि लोंगलियांग गांव में पौने एक बजे आग लगी लेकिन इस गांव के काफी दूर होने के कारण कोई दमकल गाड़ी भेजी नहीं जा सकी।
उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और उसे बुझाने का प्रयास चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ एक बुजुर्ग, जो बिस्तर पर पड़ा था और एक लड़की की जलकर मौत हेा गयी। दोनों की पहचान नहीं हो पायी है।’’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



