जींद : कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी,दो लोगों की मौत

जींद : कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी,दो लोगों की मौत

जींद : कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी,दो लोगों की मौत
Modified Date: February 2, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: February 2, 2025 7:15 pm IST

जींद (हरियाणा), दो फरवरी (भाषा) जींद जिले में नरवाना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मैंगलपुर गांव में शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को अमन नामक युवक की घुड़चढ़ी की रस्म के बाद उसका भाई मोहित (18) अपने दोस्तों राजेश (22), गुरमीत (26), गुहला गांव निवासी रवि (32) के साथ कार में सवार होकर जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक गांव से निकलते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मोहित और राजेश को मृत घोषित कर दिया जबकि गुरमीत और रवि को बेहतर इलाह के लिए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 ⁠

नरवाना सदर थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा था और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में