अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल
जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि जानियों की बस्ती रोड के ढलान पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबने से बाबूलाल (45), व वाहन चालक गोविंदराम (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामजीवन (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये बाड़मेर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
गोविंद राम ने बताया कि इस मामले में मृतक बाबूलाल के परिजनों की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गोविंद राम के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा कुंज धीरज
धीरज

Facebook



