हावड़ा में मुर्गियों से लदे वाहन की ट्रक से टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत
हावड़ा में मुर्गियों से लदे वाहन की ट्रक से टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत
कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलवार सुबह मुर्गियों से लदे एक वाहन की ट्रक से टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह छह बज कर करीब 15 मिनट पर बागनान थाना क्षेत्र के बरुंडा इलाके के पास मुंबई मार्ग पर हुई। देउल्टी की ओर से आ रहा मुर्गियों से लदा वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “टक्कर के कारण (मुर्गियों से लदे) वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे चालक और उसका साथी केबिन के अंदर फंस गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक अन्य व्यक्ति वाहन से गिर गया और घायल हो गया।”
उन्होंने बताया कि केबिन में फंसे दोनों व्यक्तियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, टक्कर होने की संभावित वजह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता को माना जा रहा है।
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


