जेवर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत

जेवर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत

जेवर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: November 28, 2020 7:57 am IST

नोएडा, 28 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

जेवर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एक बोलेरो पिकअप कार गलत दिशा से आ रही थी।

उन्होंने बताया कि आगरा से नोएडा की तरफ आ रही एक डबल डेकर बस ने बोलेरो पिकअप में सीधी टक्कर मार दी जिससे बोलेरो में बैठे दो लोगों- पप्पू ( 32 वर्ष) और धनंजय कुमार (30वर्ष)- की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों बिहार के गया जिले के रहने वाले थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में