बाराबंकी में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो की मौत

बाराबंकी में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो की मौत

बाराबंकी में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो की मौत
Modified Date: December 16, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: December 16, 2025 4:33 pm IST

बाराबंकी (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, यह दुर्घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम सरइयां के निकट तब हुई जब एक कार दूसरी कार को ओवरटेक करते वक्त उससे टकरा गई।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जख्मी हुए तीन लोग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार में छपरा निवासी बबलू (35) और आजमगढ़ के रहने वाले दीपक कुमार (36) के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

उनके मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में