शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
Modified Date: October 13, 2024 / 01:32 pm IST
Published Date: October 13, 2024 1:32 pm IST

शिमला, 13 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के पलटकर सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चक्कर रोड पर उस दौरान हुई जब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह लिंक रोड से नीचे जा गिरी।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (27) और विशाल (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कपिल के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे, लेकिन शिमला में रह रहे थे।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घायल को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में