जम्मू में अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या

जम्मू में अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या

जम्मू में अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या
Modified Date: March 9, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: March 9, 2025 8:47 pm IST

जम्मू, नौ मार्च (भाषा) जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना में डोमना क्षेत्र के स्माइलपुर में घरेलू विवाद में छोटे भाई ने रविवार को अपने 23 साल के भाई की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार (20) ने घरेलू विवाद को लेकर अपने भाई मुकेश कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में, शक्ति नगर में चार लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की और फिर उसे घर की छत से फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी अशोक कुमार, साहिल बडियाल, अमन और ऋषि पीड़ित मदन लाल के घर में घुसे और उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते उन पर और उनके बेटे संजय कुमार पर कथित तौर पर हमला कर दिया।

प्रवक्ता ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले और लाठियों से हमला किया और लाल को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि लाल को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उसने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में