नोएडा में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 15, 2022 3:33 pm IST

नोएडा, 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास बुधवार की सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह को एक युवक संगीत कुमार (29) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते उसे टक्कर मार दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में रहने वाले दशरथ (36) नामक व्यक्ति की आज सुबह को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है ।

भाषा सं

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में