ट्रेलर और कार की भिड़ंत में दो लोगो की मौत, एक घायल
ट्रेलर और कार की भिड़ंत में दो लोगो की मौत, एक घायल
जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक ट्रेलर और कार की भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गयी।
थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर ब्राह्मण लॉज के पास एक तेज गति की कार की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई, जिससे कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रेलर और कार की भिड़ंत में कार के पीछे चल रही एक स्कार्पियो भी हादसे के चपेट में आ गई लेकिन एयरबैग खुल जाने से उसमे सवार दोनों लोग बच गये।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक (23) और मनोज (22) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी रंजन
रंजन

Facebook



