उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या, एक व्यक्ति घायल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या, एक व्यक्ति घायल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या, एक व्यक्ति घायल
Modified Date: April 23, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: April 23, 2025 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के पास मामूली कहासुनी के बाद दो व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति इस हमले में घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कमल और अमजद के रूप में हुई है, जबकि घायल आबिद का फिलहाल इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, आबिद के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जबकि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीम तैनात की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस बीच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया।

भाषा यासिर जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में