झारखंड: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

झारखंड: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 10:50 PM IST
,
Published Date: June 23, 2025 10:50 pm IST
झारखंड: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

सिमडेगा/मेदिनीनगर (झारखंड), 23 जून (भाषा) झारखंड के गुमला-सिमडेगा जिले की सीमा पर सोमवार को मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज बागवार (22) और अमृत बागवार (20) के रूप में हुई है। ये दोनों कोलेबिरा थाने के अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के निवासी थे और वे गुमला जिले के तपकारा डैम में जन्मदिन की एक पार्टी से लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 143 पर उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि पीछे बैठे मनु टेटे नामक एक व्यक्ति दुर्घटना से ठीक पहले छलांग लगाने में सफल रहा और उसे गंभीर चोटें आई हैं।

कोलेबिरा थाने के प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि मृतक ट्रक के पहिये के नीचे फंसे हुए थे और पुलिस को शवों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।

इस बीच, मेदिनीनगर से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई माह में पलामू जिले में 29 सड़क दुर्घटनाओं में 28 लोग मारे गए तथा 25 घायल हुए।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)