सड़क हादसे में 10 महीने की बच्ची समेत दो की मौत, सात जख्मी

सड़क हादसे में 10 महीने की बच्ची समेत दो की मौत, सात जख्मी

सड़क हादसे में 10 महीने की बच्ची समेत दो की मौत, सात जख्मी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 22, 2022 10:45 pm IST

जम्मू, 22 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक कार सड़क पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 महीने की एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वे रामबन के संसार से डोडा जिले के कस्तीगढ़ जा रहे थे तभी रास्ते में बटोटे-कुद इलाके में शाम में एक मोड़ पर गाड़ी मोड़ते हुए कार का चालक उसपर से नियंत्रण खो बैठा और वह खाई में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि मृतक की मृतकों की पहचान सारा बेगम (51) और 10 महीने की आयत के तौर पर हुई है। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, सात घायलों में से चार वर्षीय बच्चे और चार महिलाओं की हालत नाज़ुक है।

एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में