मेघालय में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
मेघालय में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
शिलांग, छह अक्टूबर (भाषा) मेघालय के री-भोई जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक के सरकारी वाहन से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रेसुबेलपारा स्थित खेल एवं युवा मामलों के विभाग की बोलेरो गाड़ी के चालक संबर्थ एम मोमिन और स्मार्ट संगमा के रूप में हुई है।
उसने बताया कि घायलों में ट्रक चालक अनिल दोरजी, सहायक बिबाश थापा और नीलकश एम मोमिन शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेज रफ्तार ट्रक गलत लेन में घुस गया और शिलांग की ओर जा रही बोलेरो को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि ट्रक चालक और सहायक की हालत में सुधार हो रहा है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा

Facebook



