सड़क हादसे में युवती समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

सड़क हादसे में युवती समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 10:25 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 10:25 PM IST

नोएडा, पांच जनवरी (भाषा) ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवती समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस इस घटना के संबंध में एक ममला दर्ज करके इसकी जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शोभित पुत्र चंद्रपाल, भावना पुत्री विजय वीर, कौशलेंद्र उर्फ कौशल पुत्र विजय बीर व सोनू पुत्र चरण सिंह ग्रेटर नोएडा के चाई-फाई सेक्टर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने के बाद रात करीब दो बजे मोटरसाइकिल से नोएडा आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि एडवांट बिल्डिंग के सामने ग्रेटर नोएडा की तरफ से नोएडा आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चारों को टक्कर मार दी जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर भावना (19) और शोभित (23) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक फरार है एवं उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं अमित

अमित

अमित