महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी समेत दो की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: June 28, 2022 2:55 pm IST

महाराजगंज (उप्र) 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एक धान के खेत में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि घटना आज सुबह निचलौल थाना क्षेत्र के डिगही गांव की है।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि खेत में बिजली गिरने से रघुवर नायक (45) और खुशी (16) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द

मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में