IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi
ibc live logo
LIVE TV

सी एम भूपेश बघेल लाइव

ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

मकर राशि - काम से रिलिफ होकर अपनो के साथ समय बिताने का अवसर की प्राप्ति... मनोरंजन या इमोशनल रिश्तों में दिन बितायेंगे... विवादों से बचें.... राहु के उपाय - ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

मीन राशि - स्वास्थ्य अथवा पुलिस सेवा से संबंधित क्षेत्र में कार्यभार अधिक होगा ..... अनिद्रा तथा व्यस्त भरा दिन रहेगा... पितृपक्ष से तनाव की संभावना.... व्यसन से हानि एवं अपयश.... बुध के उपाय - ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें...

मेष राशि - नयी चीजें सीखने में सफलता मिलेगी... नये संबंध बनेंगे... दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट.... उपाय - राहु के मंत्र का एक माला जाप करें... सूक्ष्म जीवों को आहार दें...

वृषभ राशि - पुराने संबंधों से अचानक मुलाकात होंगे... परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा... अच्छी सोच का लाभ प्राप्त करेंगें... उपाय - गणपति की पूजा और अर्थवशीर्ष का पाठ करें.. हरी मूंग का दान या हरी दूब गाय को खिलायें..

मिथुन राशि - चोट की आशंका.... छोटी मोटी सर्जरी की संभावना.... कार्य में व्यवधान.... मंगल के उपाय - ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें... हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें..

कर्क राशि - सेवा कार्य में व्यस्त रहेंगे. व्यय अधिक हो सकता है... और परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. चंद्रमा के उपाय करें..... ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें...... खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.... स्वेत वस्त्र धारण करें......

सिंह राशि - विवाह तय होने की सूचना मिल सकती है... बाकी कार्य में विलंब की संभावना.... अधीरता का त्याग करें चोट की संभावना.... केतु के उपाय - ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें... सूक्ष्म जीवों की सेवा करें...

कन्या राशि - आज अच्छी उर्जा रहेगी... आज का दिन दोस्तो तथा परिवार के साथ ... वाणी पर संयम बनायें रखें... मंगल के निम्न उपाय करें - ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें... हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें..

तुला राशि - दिनचर्या अनियमित हो सकती है.... आहार का असंयम कष्टकारी.... विवादों से बचें.... शुक्र के उपाय - ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें... महामाया के उपासना करें... चावल, दूध, दही का दान करें...

वृश्चिक राशि - स्थानांतरण की सूचना प्राप्त हो सकती है... परिवार से दूरी हो सकती है... पेट से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट .... शनि के उपाय आजमायें - ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें..

धनु राशि - पडोसियों से विवाद संभव... संशय की स्थिति तथा मानसिक अशांति... इगो के कारण रिश्तो में खटास संभव... सूर्य के उपाय करें -. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें..... गुड़.. गेहू...का दान करें.. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें...

मकर राशि - काम से रिलिफ होकर अपनो के साथ समय बिताने का अवसर की प्राप्ति... मनोरंजन या इमोशनल रिश्तों में दिन बितायेंगे... विवादों से बचें.... राहु के उपाय - ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..