ओडिशा के नुआपाड़ा में सेप्टिक टैंक में काम करते समय दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

ओडिशा के नुआपाड़ा में सेप्टिक टैंक में काम करते समय दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

ओडिशा के नुआपाड़ा में सेप्टिक टैंक में काम करते समय दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
Modified Date: August 17, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: August 17, 2025 8:40 pm IST

भुवनेश्वर, 17 अगस्त (भाषा) ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में रविवार को एक सेप्टिक टैंक में काम करते समय दो मजदूरों की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर नुआपाड़ा जिले के खरियार कस्बे के लक्ष्मी चौक में हुई। मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी बासुदेव भोई और रघुमणि हाटी के रूप में हुई है।

मकान मालिक गोविंद साहू ने बताया कि उनमें से एक मजदूर ‘फाल्स सीलिंग’ हटाने के लिए एक छेद से सेप्टिक टैंक में उतरा और बेहोश हो गया। हालांकि, जब कुछ देर बाद भी उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो एक और मजदूर टैंक में उतरा और वह भी बेहोश हो गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बाद में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खरियार थाने के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार साहू ने कहा, ‘हमने शवों को कब्जे में ले लिया है और सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में