पत्थर की खदान में ऊंचाई से चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत
पत्थर की खदान में ऊंचाई से चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत
जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को पत्थर की एक खदान में करीब 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस उपनिरीक्षक इमरत सिंह ने बताया कि घटना के समय मजदूर खदान में काम कर रहे थे। चट्टान करीब 150 फीट की ऊंचाई से गिरी।
सिंह ने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

Facebook



