झारखंड के चतरा में दो नक्सली गिरफ्तार
झारखंड के चतरा में दो नक्सली गिरफ्तार
चतरा, 30 दिसंबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के ‘एरिया कमांडर’ नीरज गंझू उर्फ जय मंगल और सदस्य धनेश्वर करमाली के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि दोनों को शुक्रवार को पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती बरवाटोला जंगल से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, “उनके पास से एक अमेरिका निर्मित पिस्तौल, एक देसी कार्बाइन, एक देसी पिस्तौल और आठ कारतूस मिले हैं।”
एसपी ने कहा कि गंझू आगजनी और गोलीबारी समेत कई मामलों में वांछित था।
पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि 19 दिसंबर को बिलारी गांव में दो ट्रकों में आगजनी में उसका हाथ था।
भाषा
जोहेब माधव
माधव

Facebook



