छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
मोहला (छत्तीसगढ़), 13 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मदनवाड़ा इलाके के जंगल में उस समय हुई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद, घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में खोज अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा सं संजीव नोमान
नोमान

Facebook



