सावधान! राजधानी में घूम रहे लूटेरे, नौकरी लगाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Two members of the cheating gang arrested: बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Fraud with Actress Krishan and her mother
नोएडा। Two members of the cheating gang arrested: इराक सहित खाड़ी देशों में नौकरी लगाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवकों से कथित रूप से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 20 थाने में कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि सेक्टर 27 में अंबा इंटरप्राइजेज के नाम से कुछ व्यक्तियों ने एक कार्यालय खोल रखा है और वे सोशल मीडिया पर गल्फ कोर्स के नाम से वेबसाइट चलाते हैं।
शादी के बाद बॉलीवुड के ‘स्वीट कपल’ का पहला करवा चौथ, पर इस वजह से नहीं रखा व्रत
Two members of the cheating gang arrested: वर्मा ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार इसी वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने लोगों से संपर्क कर इराक एवं अन्य अरब देशों में भेजने के नाम पर उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों का आरोप है कि इराक भेजने के नाम पर इन लोगों ने उनसे 60 से 70 हजार रुपए प्रति व्यक्ति वसूले तथा उन्हें फर्जी वीजा, पासपोर्ट और फर्जी एयर टिकट पकड़ा दिया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने आज सुधीर तथा हामिद नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उनके अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उनका साथी डॉक्टर दानिश दिल्ली में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाता है और वह पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति लेकर इनका फर्जी मेडिकल बनाकर देता है।
कर्मचारियों को झटका! ‘मूनलाइटिंग’ पर छिड़ी बहस, एचसीएल टेक ने लिया ये बड़ा फैसला
Two members of the cheating gang arrested: उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4,24,000 रुपये नगद, 80 फर्जी पासपोर्ट, 30 फर्जी वीजा, 30 से ज्यादा फर्जी एयर टिकट आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग 12 बैंक खाते चला रहे थे, जिनमें पीड़ितों से रकम डलवाते थे। इन खातों में कुछ ऐसे लोगों के भी खाते भी हैं जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। वर्मा ने बताया कि इस मामले में बैंक के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ितों से ठगे गए पांच लाख रुपए एक अकाउंट में मिले हैं जिसपर पुलिस ने रोक लगा दी है।
राजधानी के इस इलाके में हुई जबरदस्त गोलीबारी, घायल हुए इतने अधिकारी, मचा हडकंप
Two members of the cheating gang arrested: सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने पूर्व में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा सहित विभिन्न जगहों पर ऑफिस खोल कर हजारों बेरोजगारों के साथ ठगी की है। उन्होंने बताया कि अब तक जांच से पता चला है कि उनके बैंक खाते में ठगी के 70 लाख रुपए आए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी विदेश भेजने के नाम पर पीड़ितों को एक जगह इकट्ठा करते थे ,जब पीड़ित हवाई अड्डे पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता था कि उनके साथ ठगी हुई है। पुलिस के अनुसार जिस दिन पीड़ितों को हवाई अड्डे पहुंचना होता था ,उससे एक दिन पूर्व ये लोग अपना ऑफिस बंद करके भाग जाते थे। उन्होंने बताया कि इस धोखाधड़ी में कुछ और लोग शामिल हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


Facebook


