पारदी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 60 से अधिक मामलों में थे वांछित

पारदी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 60 से अधिक मामलों में थे वांछित

पारदी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 60 से अधिक मामलों में थे वांछित
Modified Date: November 16, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: November 16, 2025 5:55 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कुख्यात पारदी गिरोह के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दर्ज 60 से अधिक मामलों में वांछित थे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों – अरुण पारदी (37) और तेगा पारदी (40) पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तेगा 2024 में भी पुलिस हिरासत से कथित तौर पर फरार हो गया था।

पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम ने हाल के दिनों में नेब सराय, हौज खास और मालवीय नगर में रात के समय चोरी की घटनाओं में वृद्धि के बाद यह अभियान शुरू किया था, जिसमें पारदी गिरोह की संलिप्तता का संदेह था।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी 14 नवंबर को अपने एक साथी से मिलने द्वारका के शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास आएंगे। टीम ने जाल बिछाया और दोनों को पकड़ लिया।’

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वे एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं जो पारंपरिक रूप से घरों में चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहा है। यह गिरोह परिवारों के समूहों में घूमता है, रेलवे स्टेशनों के पास सड़क किनारे अस्थायी ठिकाने बनाता है और बाजारों में खिलौने और गुब्बारे जैसी छोटी-मोटी चीजें बेचते हुए जासूसी करता है।

अधिकारी ने बताया, ‘रात में वे कथित तौर पर गुलेल और पत्थरों से लैस होकर घरों में घुस जाते हैं और अक्सर विरोध होने पर निवासियों के सिर पर हमला कर देते हैं।

अपराध करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वे तुरंत दूसरे शहर में चले जाते हैं। अरुण और तेगा दोनों का व्यापक आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती और चोरी के मामले दर्ज हैं।’

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों को मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में