सद्दाम गोरी गिरोह के दो सदस्य दिल्ली में गिरफ्तार

सद्दाम गोरी गिरोह के दो सदस्य दिल्ली में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 01:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) सद्दाम गोरी गिरोह के दो सदस्यों को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम (25) और मेंहदी हसन (35) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आठ जून को नितिन धवन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तब चार कार सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर उनके सोने के गहने लूट लिए।

अधिकारियों ने बताया कि धवन की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, “हमने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी की कार (अपराध में आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई) को पांच दिनों तक पता लगाया। यह डाबरी के नाला रोड इलाके में मिली। हमारी टीम ने इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।”

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी