बहरोड़ में दो व्यक्ति 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गए: पुलिस

बहरोड़ में दो व्यक्ति 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गए: पुलिस

बहरोड़ में दो व्यक्ति 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गए: पुलिस
Modified Date: January 28, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: January 28, 2025 8:43 pm IST

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) पुलिस ने बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को दो व्यक्तियों को 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नीमराणा के थानाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रही टीम ने दिल्ली से आ रही एक कार को रोका और उसमें से 50 लाख रुपये की नकदी से भरा एक थैला बरामद किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ बुलाया गया, जिसके बाद नकदी जब्त कर ली गई।

मीणा ने बताया कि आरोपी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद नकदी जब्त कर ली गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में