दिल्ली में दो लोगों की चाकू मार कर हत्या

दिल्ली में दो लोगों की चाकू मार कर हत्या

दिल्ली में दो लोगों की चाकू मार कर हत्या
Modified Date: March 18, 2024 / 12:59 pm IST
Published Date: March 18, 2024 12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में रविवार की रात दो लोगों की चाकू से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात नौ बज कर करीब 44 मिनट पर मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को जाफरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।

 ⁠

एक अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस मुकेश को अस्पताल लेकर जा रही थी उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पास में एक और शव पड़ा होने की सूचना दी। उस पर भी चाकू से वार किया गया था। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। उनके मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों को मारने से पहले लूटा गया था।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में