पानी से भरी भूमिगत खदान में दो खनिक लापता

पानी से भरी भूमिगत खदान में दो खनिक लापता

पानी से भरी भूमिगत खदान में दो खनिक लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 9, 2020 9:30 am IST

धनबाद (झारखंड), नौ दिसंबर (भाषा) जिले के मुगमा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के खुदिया कडान खदान में पानी भर जाने के बाद दो खनिक लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को खदान से चार खनिक पानी निकाल रहे थे। सुबह चार बजे खदान में अचानक पानी भर जाने से पंप संचालक बसिया मांझी (56) और उसका सहायक माणिक बौरी (52) लापता हो गए।

स्थानीय बचाव दल मंगलवार को दोनों खनिकों का पता नहीं लगा पाया जिसके बाद पेशेवर गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को बचाव अभियान की शुरुआत की।

 ⁠

ईसीएल के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि रांची और आसनसोल की एनडीआरएफ की टीम के अलावा ओडिशा के गोताखोरों के छह सदस्यीय दल को पिछले 30 घंटे से फंसे दोनों खनिकों के बचाव कार्य में लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा खुदिया भूमिगत खदान से पानी बाहर निकालने के लिए हमने चार पंप लगाएं हैं ताकि फंसे खनिकों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।’’

देश में खदानों के निगरानी निकाय खदान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक ए डी मिश्रा भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता भूमिगत खदान से लापता खनिकों को बाहर निकालना है। इसके बाद जांच शुरू होगी।’’

खदान से मंगलवार को सुरक्षित बाहर आए खनिक समीर टुडू ने कहा, ‘‘अचानक वहां पानी का तेज रेला आ गया, जहां वे काम कर रहे थे। वह और विकास भुइयां बाहर निकलने में सफल रहे।’’

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में