Arvind Kejriwal Latest News: हर दिन दो मंत्री अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, राज्यसभा सांसद ने बताया कैसे चलेगी दिल्ली सरकार!
Arvind Kejriwal Latest News: हर दिन दो मंत्री अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, राज्यसभा सांसद ने बताया कैसे चलेगी दिल्ली सरकार
Delhi Excise Policy Case
नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Latest News दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। हले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार करते हुए मामले को 29 अप्रैल तक टाल दिया तो करीब आधे घंटे बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
Arvind Kejriwal Latest News हाल ही में सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की। इस दौरान करीब 30 मिनट तब दोनों के बीच बात हुई। केजरीवाल को देखकर सीएम भगवंत मान की आंखें नम हो गई। खबर है कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सरकार के मंत्री मुलाकात करेंगे और सरकार के काम काज का ब्योरा लेंगे।
सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान सामने आया है. पाठक ने कहा कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी चिंता मत करो, मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं, ये बताओ कि जनता कैसी है, फ्री बिजली तो मिल रही है, पावर कट तो नहीं लग रहे, अस्पतालों में दवाएं तो मिल रही हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाएंगे और उनके काम का रिव्यू करेंगे और उन्हें गाइड देंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। एक अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सोमवार को उन्हें वर्चुअल माध्यम से स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी।

Facebook



