Sarpanch Ka Aatank

Sarpanch Ka Aatank : सरपंच की दबंगई से परेशान ग्रामीण! प्रधान ने अपने भाईयों के साथ मिलकर गांव वालों को खदेड़ा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

Sarpanch Ka Aatank : खुद सरपंच में अपने खेत की नरवाई जलाई और ग्राम के आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंच गया।

Edited By :   |  

Reported By: Vikas Barman

Modified Date:  April 15, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : April 15, 2024/4:49 pm IST

Sarpanch Ka Aatank : कटनी। कटनी के बहोरीबंद जुझारी गाँव के आदिवासी परिवार यहां के सरपंच की दबंगाई से परेशान होकर डरे सहमे ग्रामीण शिकायत करने कटनी एसडीएम कार्यालय कटनी पहुँचे थे। जहां ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि बहोरीबंद के हिनौती ग्राम पंचायत के सरपंच रामपाल यादव ने अपने खेत की नरवाई जलाई जिसकी आग बाजू से लगे अन्य किसानों के खेत में पहुँच गई। इस बीच आदिवासी परिवार जिनकी खड़ी फसल जलने की कगार पर थी सरपंच के पास पहुँचे और विरोध किया। सरपंच और उसके भाई ने आदिवासी परिवारों को यहां से कुल्हाड़ी लेकर खदेड़ दिया और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार किया।

Read More: Jyotiraditya Scindia on Congress : कांग्रेस ने लिया शक्ति को विनाश करने का संकल्प..! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना, राहुल गांधी को दिया मुंहतोड़ जवाब 

Sarpanch Ka Aatank : सभी परेशान किसान अपनी अर्जी लेकर पुलिस के पास पहुँचे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसान मायूस होकर थाने से बाहर आए। किसान परेशान होकर अजाक थाने पहुँचे लेकिन यहां भी उनसे लिखित आवेदन मांग कर मामले में हीला हवाली की गई। जब किसानों के पास कोई चारा नहीं बचा तो किसान बड़ी संख्या में कटनी एसडीएम कार्यालय पहुंचे जिसमें महिलाएं और पुरूष शामिल थे।

Sarpanch Ka Aatank : एसडीएम कार्यालय पहुँचे और न्याय की गुहार लगाई है।..जो की कटनी कलेक्टर द्वारा लगातार खेत की नरवाई जलाने वालो पर एफआईआर करा रही है लेकिन जब खुद सरपंच में अपने खेत की नरवाई जलाई और ग्राम के आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंच गया। किसानों ने यह आरोप भी लगाया है की सरपंच द्वारा लगातार किसानों को धमाने और जन से मारने की धमकी दे रहा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp