नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को सजा सुनायी गई

नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को सजा सुनायी गई

नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को सजा सुनायी गई
Modified Date: November 25, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: November 25, 2025 9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान से जुड़े विशाखापत्तनम नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को साधारण कारावास के साथ-साथ जुर्माने की सजा सुनायी।

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान अशोक कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है, जो क्रमश: राजस्थान के झुंझुनू और अलवर जिले के रहने वाले हैं और उन्हें 5 साल और 11 महीने की साधारण कारावास की सजा काटनी होगी।

बयान में कहा गया है कि विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) स्थित एनआईए की विशेष अदालत द्वारा लगाए गए 5,000 रुपये के जुर्माने का भुगतान नहीं करने की स्थिति में उन्हें एक वर्ष की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी भुगतनी होगी।

 ⁠

इसके साथ ही, अब तक इस मामले में गिरफ्तार 15 आरोपियों में से आठ को दोषी ठहराया जा चुका है।

अशोक और विकास को क्रमशः दिसंबर 2019 में मुंबई (महाराष्ट्र) और करवार (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए ने जून 2020 में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और बाद में मार्च 2021 में एक और आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था।

इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से आठ को दोषी ठहराया जा चुका है और सजा सुनायी जा चुकी है। शेष आरोपियों के खिलाफ सुनवाई जारी है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में