कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में दो और गिरफ्तार किये गये: एनआईए

कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में दो और गिरफ्तार किये गये: एनआईए

कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में दो और गिरफ्तार किये गये: एनआईए
Modified Date: December 28, 2022 / 07:30 pm IST
Published Date: December 28, 2022 7:30 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में एक मंदिर के बाहर हुई बम विस्फोट की घटना में बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 11 हो गयी।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान आतंकवादी हमला करने की आपराधिक साजिश में कोयंबटूर के शेख हिदायतुल्लाह और सनफूल अली की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

दिवाली की पूर्व संध्या 23 अक्टूबर को कोट्टई ईश्वरन मंदिर के बाहर विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका होने से उसका ड्राइवर जमेशा मुबीन मर गया था। मुबीन वैश्विक आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।

 ⁠

इस घटना के संबंध में शुरू में 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम थाने में दर्ज किया गया था तथा बाद में एनआईए ने 27 अक्टूबर को फिर मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस विस्फोट के सिलसिले में नौ लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ जांच से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार व्यक्तियों (हिदायतुल्लाह और अली) ने फरवरी में इरोड जिले के आसनूर के अंदरूनी जंगली क्षेत्रों तथा सत्यमंगलम वन के कदाम्बूर क्षेत्रों में आपराधिक साजिश रची थी।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहले गिरफ्तार किये गये उमर फारूक की अगुवाई में बैठकें हुई थीं …… जहां उन्होंने (आरोपियों ने) आतंकवादी हमला करने की साजिश रची थी।’’

उन्होंने कहा कि लक्ष्य धर्मस्थल को भारी नुकसान पहुंचाना था ताकि समाज में भय पैदा किया जा सके।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में