दिल्ली के द्वारका में दो पुराने झपटमार गिरफ्तार, आठ लाख रुपये मूल्य का चोरी किया हुआ सोना बरामद
दिल्ली के द्वारका में दो पुराने झपटमार गिरफ्तार, आठ लाख रुपये मूल्य का चोरी किया हुआ सोना बरामद
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में एक दर्जन से अधिक चेन झपटमारी मामलों में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ पंजाबी (32) और दीपक लोहचब उर्फ फ्लूडी (32) के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के निवासी हैं और उन्हें 18 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों सुबह और शाम के समय सोने के आभूषण पहने महिलाओं की तलाश करते थे, उनके जेवर छीनकर मोटरसाइकिल पर भाग जाते थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी एक दर्जन से अधिक झपटमारी और चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘टीम ने लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की छह सोने की चेन और आभूषण बरामद किए तथा अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की।’
सिंह ने बताया कि हाल के सप्ताहों में द्वारका उत्तर, मोहन गार्डन और नजफगढ़ में चेन छीनने की कई घटनाएं सामने आने के बाद यह सफलता मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सात पुलिस थानों के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और पाया कि एक विशेष मोटरसाइकिल को कई अपराध स्थलों के पास बार-बार देखा गया था, जिससे जांचकर्ताओं को संदिग्धों के बारे में पता चला।
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को 18 सितंबर को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दीपक ने अकेले ही कई झपटमारी को अंजाम दिया था, जिनमें द्वारका नॉर्थ और मोहन गार्डन की वारदातें भी शामिल हैं, जबकि अन्य वारदातें उसने जितेंद्र के साथ मिलकर की थीं।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा तान्या माधव
माधव

Facebook



