दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की

दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की

दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: March 9, 2021 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) उत्तर दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में मंगलवार को भीड़ ने चोरी के शक में दो लोगों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगरानी ने कहा कि घटना के सिलसिले में शालीमार बाग निवासी राकेश (47) और उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले सुनील कुमार पांडेय (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस जब आजादपुर सब्जी मंडी पहुंची तो लोकेश और भैया (दोनों की उम्र 24 वर्ष) घायल मिले।’’

 ⁠

दोनों को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में