आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, इलाके में फैली सनसनी
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, इलाके में फैली सनसनी! Two people died after being struck by lightning
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के निमियाघाट की यह घटना है। पुलिस ने बताया कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के तीन लोग दोपहर में वर्षा से बचने के लिए पेड़ के पास खड़े थे, तभी पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में तीनों आ गये।
Read More: राजधानी में एक अगस्त से 48 घंटे नलों से नहीं आएगा पानी, पूरी तरह से ठप्प रहेगी जलापूर्ति
आनन फानन में तीनों को बगोदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। वज्रपात में मारे गये दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र बताये गये हैं, जिनमें से एक की पहचान रवि मुर्मू के रूप में हुई है।

Facebook



