दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे

दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे

दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे
Modified Date: February 21, 2024 / 04:32 pm IST
Published Date: February 21, 2024 4:32 pm IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) दिल्ली के द्वारका में स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो लोग झुलस गए। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में पैसिफिक अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12.30 बजे मिली।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न 1.05 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि जिस फ्लैट में आग लगी थी उसकी बालकनी में दो व्यक्ति जान बचाने के लिए शरण लिये हुए थे, जिन्हें वहां से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों झुलस गए है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक वरिष्ठ नागरिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में